कुमाऊँ
सेवा-2 के तहत ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया
अल्मोड़ा। सेवा ही संगठन-2 के तहत भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल द्वारा अल्मोड़ा ग्रामीण मंडल का दौरा किया गया, इस दौरान नई बस्ती,ब्लटा,बिनतोला,जखेटा, पपरशेली क्षेत्रों में उन्होंने जनसम्पर्क किया व लोगो की समस्या का निदान करने के प्रयास किये।
कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए श्री लटवाल ने कहा कि सहकारी बैंक के माध्यम से प्रवासी युवाओ को रोजगार दिलाने के प्रयास किये जा रहे है, बैंक के माध्यम से होम स्टे, टैक्सी, आदि कार्यो के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है वही सहकारी बैंक ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो के लिए एक मजबूत विकल्प साबित हो रहे है, वही ब्लटा क्षेत्र के पूर्व में आई आपदा से विस्थापित हुए लोगो के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है, ब्लटा मोटर मार्ग का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है और क्षेत्र के विकास के सरकार के माध्यम से सहकारी बैंक लगातार कार्य कर रहे है
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को COVID19 से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए n95 मास्क व सैनीटाईजर वितरण किया व युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर अल्मोड़ा ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष ललित मेहता , मण्डल अध्यक्षा महिला मोर्चा श्रीमती गीता जोशी, प्रधान प्रतिनिधि बल्टा, महेश , पूर्व प्रधान बल्टा, अर्जुन सिंह , सहकारी सचिव फालसीमा, विनोद सिंह, पूर्व प्रधान बिन्तोला शंकर सिंह, बलवंत सिंह मेहता, श्री कुन्दन के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि व अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।














