उत्तराखण्ड
वार्ड नंबर-56 से कैंची की धार मजबूत
हल्द्वानी। मानपुर पश्चिम के वार्ड नंबर-56 में पार्षद प्रत्याशी का काफी दबदबा दिखाई दे रहा है। उनकी कैंची की धार तेज नजर आ रही है। यहां सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। कैंची के सेंबल पर चुनाव लड़ रही भागीरथी पूर्व में यहाँ 15 साल तक ग्राम प्रधान भी रह चुकी हैं। उनका कहना है कि हमेशा से निष्पक्ष एवं ईमानदारी के साथ काम करती आयी हैं। आगे जनता का आर्शीवाद मिला तो वह दिन रात कभी भी उनके साथ खड़ी नजर आयेंगी।