Connect with us

Uncategorized

इन जिलों के लिए जारी की भारी से भारी बारिश की चेतावनी



उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत कई जिलों के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही नदी नाले उफान पर आने की संभावना को देखते हुए नदियों के किनारे न जाने की हिदायत दी है.


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी विभिन्न जगह तेज गर्जन और तीव्र बौछार के साथ कई दौर की बारिश होने की आशंका जताई है. जिसे देखते हुए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश का ये सिलसिला अगले दो दिन तक जारी रहने का अनुमान है. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने भूस्खलन की आशंका को देखते हुए पहाड़ों में न जाने की अपील की है. बता दें पहाड़ों में बारिश कहर बनकर बरस रही है. जगह-जगह से भूस्खलन और नदी नालों के उफान पर आने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  घर से निकलने से पहले डाल लें एक नजर,दो नवम्बर तक उत्तरकाशी में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

More in Uncategorized

Trending News