कुमाऊँ
सावधान: भीमताल जाना है तो ज्योलिकोट मार्ग से जाएं
हल्द्वानी। अगर आप भीमताल जाना चाह रहे हैं तो बाया ज्योलीकोट जाएं, भीमताल मार्ग रानीबाग के पास बन रहे कछुवा चाल वाले पुल की बजह से पुरानी पुलकी दीवार गिर गई है। जिससे पुल से गुजरने पर खतरा बना हुआ है।
ज्ञात हो कि रविवार की तड़के बरसात के चलते काठगोदाम स्थित रानीबाग के पास भीमताल मार्ग का पुराने पुल की रिटेनिंग वॉल गिर गई। जिससे भीमताल मार्ग में आवाजाही रुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन यातायात को दुरुस्त करने में लगातार जुटी हुई है। पुलिस द्वारा वाहनों को ज्योलीकोट के रास्ते भीमताल, भवाली को भेजा जा रहा है ।