कुमाऊँ
पानी में फैला करंट, बढ़ आया खतरा
हल्द्वानी। धान मिल बरेली रोड के पास जलभराव वाली जगह के आसपास बिजली पोल लगे होने से करंट आ रहा है। पोल के आसपास व सड़क में काफी पानी भरा हुआ है। करंट लगने से मौके पर एक कुत्ते की मौत हो चुकी है। समाजसेवी आशा शुक्ला ने बताया कि मयूर विहार-2 मुरारजी नगर धान मिल बरेली रोड हल्द्वानी मार्ग का निर्माण 20 अक्टूबर 2020 को हुआ था, (सीमेंट निर्मित टाईल द्वारा) जिसमें ठेकेदार और संबंधित जेई को रोड निर्माण के समय ही स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया था कि इसमें जलभराव की समस्या हो रही है लेकिन अनदेखी करके अधिकारियों ने उसका क्रियान्वयन कर दिया। जो अब खतरा बना हुआ है। जलभराव के कारण आज उस पानी से गुजर रहे बेजुबान जानवर कुत्ते की भी करंट लगने से मौत हो गयी है।
आगे कभी भी किसी के साथ कोई अनहोनी हो इससे बचने के लिए अभी से तत्काल करवाई की जानी चाहिए।खासतौर पर यहां किसी भी समय अनजान बच्चे या व्यक्ति की जान जा सकती है। इस संबंध में विभाग में और विधायक लालकुआं को पूर्व में शिकायत की जा चुकी है।
स्थानीय लोगों का कहना है यह एक प्रकार से पूर्णतया सरकारी रुपयों का दुरुपयोग हो रहा है।