Uncategorized
महिला एवं बाल विकास विभाग ने कुपोषित बच्चों को स्वच्छता किट व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ड्रेस वितरित की
किच्छा।महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 28 कुपोषित एवं एक अति कुपोषित बच्चे को स्वच्छता किट वितरित की गई और साथ में 28 आगनबाडी कार्यकत्रियों वह 28 सहायिकाओं को ड्रेस का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन आंगनबाड़ी की क्षेत्रीय सुपरवाइजर प्रभा गोस्वामी ने किया। प्रभा ने महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बच्चों के स्वास्थ्य व स्वच्छता का विशेष ध्यान देने को कहा। और साथ ही श्रीमती प्रभा ने महिलाओं से कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना मैं अपने-अपने बच्चों का सभी को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। थोड़ी सी भी लापरवाही बहुत बड़े खतरे का कारण बन सकती है। इसलिए आप सभी महिलाओं को जितना हो सके मास्क का प्रयोग करें और अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें।
स्वच्छता किट एवं ड्रेस वितरण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मनीष शुक्ला, मंडल अध्यक्ष विवेक राय, उपजिलाधिकारी किच्छा नरेश दुर्गापाल, वार्ड मेंबर शोभित शर्मा, दानिश मलिक, सतीश गुप्ता, पुष्कर रौतेला,सिमरनजीत कौर, राजेश कोली, संजीव कुमार, आदि अतिथियों के द्वारा लाभार्थियों को सामग्री का वितरण कराया गया। क्षेत्रीय आगनबाड़ी सुपरवाइजर प्रभा गोस्वामी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए दिल से धन्यवाद प्रकट किया।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर
















