Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड में 13 मई तक मौसम का कहर, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में इस वक्त मौसम बिगड़ा हुआ है और 13 मई तक इसका असर रहने वाला है। राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश, आंधी, ओलावृष्टि और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद मौसम में ठंडक और गड़बड़ी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि राज्य के कई जिलों में मौसम 13 मई तक खराब रहेगा। पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है जहां आंधी तूफान और ओलावृष्टि के आसार हैं। साथ ही बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक गढ़वाल और कुमाऊं के कुल 11 जिलों में बारिश हो सकती है। गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी और देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुमाऊं में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में भी मौसम खराब रहेगा। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तो बारिश और ओलावृष्टि का असर ज्यादा देखा जा सकता है। हालांकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मौसम सूखा रहेगा।

बारिश का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में यात्रा पर जा रहे हैं लेकिन धामों में इतनी ठंड हो गई है कि बिना गर्म कपड़ों के यात्रा करना मुश्किल हो गया है। यमुनोत्री में तापमान -4 डिग्री तक जा चुका है। गंगोत्री में तापमान 2 डिग्री और केदारनाथ में -2 डिग्री तक पहुंच गया है। बदरीनाथ में भी -3 डिग्री की कड़ी ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग और राज्य सरकार दोनों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा पर जाने से पहले पूरी तैयारी कर लें। खासकर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को नजरअंदाज न करें और डॉक्टर की सलाह लेकर यात्रा करें। साथ ही नदियों और नालों से दूर रहें क्योंकि बारिश के कारण इनका जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। 10 और 11 मई को पूरे राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है, लेकिन 13 मई तक यह बारिश कुछ सीमित इलाकों तक रह जाएगी।

More in Uncategorized

Trending News