कुमाऊँ
कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए डीएम का क्या है प्लान, कितने रुपए किये जारी
नैनीताल-कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए डीएम गर्ब्याल के द्वारा 1 करोड़ रूपए जारी करने के आदेश दिए है। बता दे कि डीएम गर्ब्याल ने बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए पुख्ता तैयारियों का ढांचा बना लिया है। इसी क्रम में उन्होंने त्वरित उपचार के लिए जिले के अस्पतालों के बच्चा वार्ड में बेड व सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल के लिए ही डीएम गर्ब्याल ने एक करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस राशि से अस्पताल में सुंदरीकरण, लिफ्ट लगाने, नए वार्ड निर्माण आदि काम किए जाएंगे। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट के लिए बहुत जल्द 36 लाख रुपए जारी कर दिए जाएंगे।तीसरी लहर के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है।
बीते दिनों जिलाधिकारी गर्ब्याल ने जनपद में अब ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान शिक्षकों को छात्रों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेने के निर्देश दिए। जिससे संदिग्ध बच्चों को तुरंत जांच के बाद उपचार उपलब्ध कराया जा सके।इसके लिए डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश भी दिए। जिसके अनुसार जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के संचालकों, प्रधानाचार्यों को विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं कोविड संक्रमण की नियमित मॉनीटरिंग के उपरांत कोविड कन्ट्रोल रूम एवं जिला कार्यालय को इसकी रिपोर्ट देने को कहा है।