कुमाऊँ
जरा छूट क्या मिली, मिनटों में लापरवाही, एस डी एम ने दी चेतावनी
हल्द्वानी। देश भर में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचा रखी है। लोगों को जान बचानी मुश्किल होने लगी है। हर रोज हज़ारों की संख्या में कोरोना के नये मामले सामने आ रहें हैं। सैकड़ों लोगों की मौत हों रही है। इसके बाद भी कुछ लोग लापरवाही करने से बाज़ नहीं आ रहें हैं।
लापरवाही का एक बड़ा मामला आज हल्द्वानी की सब्ज़ी मंडी में देखने को मिला। यहां थोड़ी देर छूट क्या मिली लोग बड़ी संख्या में खरीददारी करने आ गए।ऊपर से कोविड नियमों का जरा भी पालन नहीं, इसी लापरवाही का खामियाजा दूसरे लोग भुगत रहे हैं। सब्जी मंडी में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम विवेक राय को खुद मोर्चा संभालना पड़ा।उन्होंने दुकानदारों, ठेले वालों और लोगों कों इस लापरवाही पर सचेत किया साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि खरीददार लोग और सब्ज़ी विक्रेता अपनी इन लापरवाही की हरकतों से बाज़ नहीं आये तों बड़ी कार्यावही के लिए तैयार रहें।
















