Connect with us

उत्तराखण्ड

मां ने नहीं दिए पैसे तो कर दी हत्या,हत्यारोपी बेटे को पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

नशे का आदी है हत्यारोपी नशे के लिये पैसे मांग रहा था नही मिलने पर कर दी मां की हत्या


बीते दिन 7 दिसंबर 2024 को ग्राम नैनौली में एक व्यक्ति द्वारा अपनी मां की हत्या करने का मामला सामने आया था। जिस पर वादी लीलाधर भट्ट निवासी नैनोली की तहरीर पर थाना दन्या में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 103(1) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले में देवेंद्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना दन्या पुलिस बल और क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा विमल प्रसाद को भी तत्काल मौके पर भेजा गया।
मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम द्वारा मृतका गोपुली देवी उम्र-62 वर्ष पत्नी लीलाधर भट्ट निवासी नैनोली थाना दन्या अल्मोड़ा के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचायतनामा आदि कार्यवाही की गई।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा दबिश देकर आज सुबह हत्यारोपी गोकुल भट्ट उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र लीलाधर भट्ट निवासी नैनोली थाना दन्या अल्मोड़ा को दन्या अल्मोड़ा रोड जागनाथ होटल से 50 मीटर पहले दन्या की ओर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।अभियुक्त नशे का आदी है,नशे के लिये पैसे मांगने पर नही मिले तो मारपीट कर मां की हत्या कर दी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-
गोकुल भट्ट उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र लीलाधर भट्ट निवासी नैनोली थाना दन्या अल्मोड़ा

यह भी पढ़ें -  बालिका वधू बनने से बच गई 14 साल की किशोरी, परिजनों ने तय कर दी शादी, नाबालिग दी पुलिस को सूचना

More in उत्तराखण्ड

Trending News