Uncategorized
शेयर मार्केट में हुआ नुकसान तो बन गया चोर, पहले रेकी फिर चोरी की घटना को देता था अंजाम- Haridwar News

Haridwar News: हरिद्वार के रुड़की से एक शातिर चोर का मामला सामने आ रहा है। ये चोर बंद पड़े मकानों को निशाना बनाता था। चोर के पास 15 लाख रुपए के आभूषण मिले है। दरअसल आोरपी के शेयर मार्केट में पैसे डूब गए। इसी घाटे को पूरा करने के लिए वो चोरी करता था। शक ना हो इसलिए चोरी वाले आभूषणों पर गोल्ड लोन लेता था। हालांकि चोर पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया। पुलिस ने इस शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

haridwar News: रुड़की से चोर को किया गिरफ्तार
दरअसल 17 नवंबर को एक महिला ने एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें बताया गया कि घर से सोने के आभूषण चोरी हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
शेयर मार्केट में डूब गए पैसे
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई। इसी बीच पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति आकाश शर्मा को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वो तीन-चार सालों से शेयर मार्केट में पैसा लगा रहा है। लेकिन नुकसान की वजह से वो कर्ज में डूब गया।
आर्थिक तंगी के चलते बना चोर
पैसा डूबने की वजह से उसने चोरी करना शुरू किया। पुलिस ने भी आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने के जेवरात ढ़ूढ निकाले। बताते चलें कि चोर पढ़ा-लिखा युवक है। चोरी के लिए वो पहले इधर-उधर घूम कर रेकी करता था। जिसके बाद चोरी करने वहां जाता था


























