उत्तराखण्ड
विधवा महिला ने वन विभाग के कर्मचारी पर मारपीट व रेकिंग के साथ लगाए गंभीर आरोप, मुकदमा हुआ दर्ज
एक विधवा महिला नें वन विभाग कर्मचारी पर कई वर्षों से परेशान व रेकिंग किये जाने के साथ घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। यह मामला चंपावत जिले के टनकपुर से सामने आया है। यहां ककराली गेट निवासी पीड़ित महिला मीना धामी ने कोतवाली टनकपुर ने तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग करी है।
पीड़ित महिला मीना धामी नें बताया जंगलात में कार्ययत गिरीश पांडे द्वारा कई वर्षों से मुझे फोन करके परेशान किया जा रहा था इसी के साथ आरोपी व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल से कई बार मेरी रेकिंग किया करता था जिसकी मेरे द्वारा वीडियो भी बनाई गई है और बताया दिनांक तीन मई की सुबह करीब 10 बजे के आस पास गिरीश पांडे मेरे घर में जबरदस्ती घुस गया और मेरे साथ मारपीट करी
वहीं आरोपी व्यक्ति की शिकायत मेरे द्वारा वन विभाग अधिकारी से भी की गई जिसके बाद वन विभाग अधिकारीयों द्वारा कई बार आरोपी गिरीश पांडे को समझाया गया
वहीं व्यक्ति द्वारा बार बार परेशान किये जाने और मेरे साथ मारपीट किये जाने के संबंध में मेरे द्वारा टनकपुर कोतवाली में तहरीर दी गई है
पुलिस द्वारा महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी गिरीश पांडे के विरुद्ध धार 323,452 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच सुरु कर दी गई है