Connect with us

उत्तराखण्ड

थराली जा रहे सैन्यकर्मी की खाई में गिरने से मौत, पत्नी घायल

चमोली जिले के कोटडीप के पास एक दर्दनाक हादसे में गढ़वाल स्काउट में तैनात सैन्यकर्मी दीपक जोशी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि दीपक अपनी बुआ को भिटोली देने बाइक से थराली गांव जा रहे थे। रास्ते में कोटडीप के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर दोनों को खाई से बाहर निकाल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

नैल कुलसारी निवासी दीपक जोशी हाल ही में होली के मौके पर दो माह की छुट्टी लेकर घर आए थे और महज तीन दिन बाद उन्हें ड्यूटी पर लौटना था। गांव के ग्राम पंचायत सदस्य गंगा सिंह राणा ने बताया कि दीपक की शादी मात्र 10 माह पूर्व ही हुई थी। उनके असमय निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। दीपक अपने पीछे माता-पिता, एक छोटा भाई और पत्नी को छोड़ गए हैं। परिवार और गांव के लोगों के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन में लापता श्रद्धालुओं का रेस्क्यू जारी, कुत्तों की मदद से ढूंढी जा रही जिंदगी

More in उत्तराखण्ड

Trending News