Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

तो क्या कांग्रेस के विधायक भी करेंगे भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान


मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति में लिया गया अजीबोगरीब निर्णय-

देहरादून। मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अपर सचिव डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने एक विज्ञप्ति जारी कर सरकार तथा विपक्ष को अजीबोगरीब उलझन में डाल दिया है ऐसा इसलिए कि 18 मार्च को भारतीय जनता पार्टी सरकार के 4 वर्ष पूरे हो रहे हैं मुख्यमंत्री द्वारा 4 वर्ष पूरे होने में सरकार द्वारा किए गए कामकाज की उपलब्धियों का जिक्र करने के लिए विकास के 4 साल बातें कम काम ज्यादा नामक कार्यक्रम प्रत्येक विधानसभा में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। सीएम त्रिवेंद्र रावत की योजना है कि मीडिया एवं होर्डिंग के अलावा सीधे सीधे जनता में जाकर चौपाल लगाई जाए, सीएम की मनसा को अमलीजामा पहनाते हुए उनके कार्यालय में तैनात अपर सचिव मेहरबान सिंह बिष्ट ने विज्ञप्ति जारी की है। इसके तहत विकास के 4 साल बातें कम काम ज्यादा के तहत संबंधित क्षेत्र के विधायक आयोजन समिति की अध्यक्षता करेंगे और कार्यक्रम की उपाध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष मेयर अथवा दायित्व धारी करेंगे। लेकिन सवाल यह है कि क्या कांग्रेस के विधायक भी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करेंगे, क्योंकि विज्ञप्ति में सिर्फ भाजपा विधायकों का जिक्र नहीं है बल्कि समस्त विधायकों का जिक्र है । बहरहाल यह निर्णय सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिवाली के अवसर पर यह रहेगा हल्द्वानी शहर का यातयात प्लान, घर से निकलने से पहले देखें जरूर
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News