Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन?

कोरोना कंफ्यू में सरकार के द्वारा छूट जाने के बाद जिस प्रकार से पर्यटक स्थलों पर भीड़ लगी जा रही है उसमें खतरा काफी बढ़ जाता है जिसको लेकर पीएम की अपील की लेकिन कुछ खास फर्क नहीं पड़ा तो गृहमंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भीड़ बढ़ने पर लॉकडाउन लगाने का निर्देश जारी किया है।गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्य सरकारों को पत्र जारी कर पाबंदियां लगाने के लिए कहा है। जिन स्थानों पर कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, वहां फिर से लॉकडाउन लगा दिया जाए। पत्र में पहाड़ों पर पर्यटकों की भीड़ का भी जिक्र किया गया है। 19 जून को गृह मंत्रालय ने एक्टिव केसों में गिरावट के साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को धीरे-धीरे गतिविधियां शुरू करने की इजाजत दी है।

हालांकि, प्रतिबंधों में छूट सावधानी पूर्वक देने की बात कही गई थी।यह चिट्ठी मुख्यसचिव के नाम लिखी गई है, जिसमें कहा गया है कि देश के कई हिस्सों में कोरोना नियमों का उल्लंघन देखा जा रहा है। खासकर सार्वजनिक परिवहन और पहाड़ी क्षेत्रों में। बाजारों में लोगों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है।

कोरोना के कई वैरिएंट अभी भी सक्रिय हैं, ऐसे में लोग बिना कोरोना नियमों का पालन किए हुए बाहर निकल रहे हैं, जो चिंता का विषय है।पत्र में R फैक्टर (रीप्रोडेक्शन नंबर) का जिक्र किया है जो वृद्धि चिंता की वजह है। सुरक्षा के लिहाज से अहम है कि सभी भीड़ वाले स्थानों जैसे दुकानों, मॉल्स, बाजार, मार्केट कॉम्पलेक्स, साप्ताहिक बाजार, रेस्टोरेंट, मंडी, बस स्टेशन, रेलवे प्लेटफॉर्म, पार्कों, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स आदि में कोरोना नियमों का पालन कराया जाए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी, कड़ाके की ठंड के साथ हुआ स्वागत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News