Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश में गंगा नदी में डूब गए महिला और युवक, अभी तक कोई सुराग नहीं

ऋषिकेश। ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत नीम बीच में एक युवक और महिला गंगा नदी में डूब गए। जिसकी एसडीआरएफ टीम को दी गई।सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस के अनुसार दोनों मुनिकिरेती से किराए की बाइक लेकर नीम बीच पहुंचे थे। युवक की पहचान लवप्रीत सिंह, पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ई-25 सुदर्शन पार्क पश्चिम दिल्ली के रूप में हुई। महिला के बारे में पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है की महिला गंगा में नहाने के दौरान डूबने लगी थी, उसे बचाने के लिए उसका साथी गंगा में कूदा, लेकिन वह भी डूब गया। एसडीआरएफ ढालवाला की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। दोनों की तलाश जारी है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चौदह दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण एवं पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम् पहल।

More in उत्तराखण्ड

Trending News