Connect with us

Uncategorized

टनकपुर में एक घर में हुए भीषण अग्निकांड, महिला की हुई मौत

चंपावत: जिले के टनकपुर पंचायत घर ज्ञानखेड़ा क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते बीते देर शाम एक घर में अग्निकांड हो गया। इस दौरान बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। वहीं आग की चपेट में 55 वर्षीय भावना वर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला पैरालिसिस थी, जिस वजह से वह आग से खुद को बचा नहीं पाई। वहीं आग किन कारणों से चली लगी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है।जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के टनकपुर में बीते देर शाम पंचायत घर के समीप ज्ञानखेड़ा इलाके में अज्ञात कारणों से एक घर में विकराल आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। पुलिस के अनुसार मृतक महिला पैरालिसिस थी,जिस कारण वह आग से खुद को बचा नहीं पाई. वहीं महिला की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं टनकपुर कोतवाली प्रभारी एसआई सुरेंद्र कोरंगा ने बताया कि पंचायत घर ज्ञानखेड़ा क्षेत्र में अज्ञात कारणों से एक घर में लगी आग की चपेट में एक बुजुर्ग महिला आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला के शव को उपजिला चिकित्सालय टनकपुर की मोर्चरी में रखा गया है। वहीं पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिओम शेट्टी ने बताया कि मृतक महिला भावना वर्मा ज्ञानखेड़ा क्षेत्र में अपनी बेटी और जमाई के साथ किराए पर रहती थी। मृतका सरकारी टीचर थी, जो वर्तमान में सेलानीगोठ क्षेत्र स्थित स्कूल में कार्यरत थी। घटना के समय मृतक की बेटी बाजार सब्जी लेने गई हुई थी। बच्चे पड़ोस में गए हुए थे। प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण हिटर में कपड़ा गिरना माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  मां की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News