Uncategorized
डिजिटल अरेस्ट में महिला ने लाखों रुपए किये ट्रांसफर
मीनाक्षी
काशीपुर। एक महिला ने साइबर ठगों पर उसे डिजिटल अरेस्ट कर 9.83 लाख रुपये धोखाधड़ी से ट्रांसफर कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। टांडा उज्जैन निवासी कीर्ति शर्मा पत्नी आदर्श शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि साइबर ठगों ने खुद को मुम्बई पुलिस से बताते हुए डराना धमकाना शुरु कर दिया। बताया कि उसके खिलाफ 17 फ्रॉड केस हैं और किसी नरेश गोयल ने उसके केनरा बैंक, मुंबई स्थित अकाउन्ट में 2 करोड़ रुपये डाले हैं। कीर्ति का कहना है कि उसका केनरा बैंक मुम्बई में अकाउन्ट नहीं है। मना करने पर कॉलर ने उसका बैंक में आधार कार्ड और बायोमेट्रिक होने की जानकारी दी। राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर कॉलर ने उसे धमकाते हुए उसके खाते से 9,83,981 रुपये अपने खाते में ट्रांफसर करवा लिये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच एसआई जय प्रकाश को सौंपी गई है।