Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

महिला पुलिसकर्मी पर 6 लाख, हड़पने का आरोप

सरकारी विभाग में भी करप्शन के मामले बढ़ने लगे हैं, इस बार एक ऐसा मामला सामने आया जहां पर एक पुलिसकर्मी ने मकान बेचने के एवज में एक व्यक्ति से 6लाख की रकम को हड़प लिया, बता दे कि मामला उधम सिंह नगर जिले का है। जहां पर 31 वीं बटालियन पीएसी में तैनात एक महिला पुलिस कर्मी द्वारा एक व्यक्ति को मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 6 लाख रूपये हड़पने के मामले में पीडि़त ने 31वें बटालियन पीएसी के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक 31वीं बटालियन पीएसी की महिला पुलिसकर्मी कुसुमलता अपने मृतक पति के स्थान पर नौकरी कर रही है। वहीं उसने अपनी ससुराल बाजपुर में अपने हिस्से के मकान को बाजपुर निवासी सर्वेश कुमार गंगवार को छह लाख रूपये में बेचा। जिसमें उसने पहले ढाई लाख रुपए बयाना के तौर पर लिया। इसके बाद में डेढ़ लाख रुपए और 200000 का चेक पूरा कर 6 लाख रुपये प्राप्त कर लिए,कुसुम लता ने एग्रीमेंट करने के बाद सर्वेश कुमार के हवाले मकान कर दिया और कब्जा दे दिया। बताया जा रहा कि इसके बाद सर्वेश कुमार का ताला तोडक़र उस पर अपने देवर कैलाश कुमार से ताला लगवा कर दोबारा कब्जा कर लिया। जब पीडि़त ने इसकी शिकायत कुसुमलता और उसके देवर कैलाश से की तो दोनों ने पीडि़त सर्वेश कुमार व उसके परिवार को कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को ले जाकर धमकी दी। आरोप यह भी है कि कुसुमलता ने कहा कि मैं महिला पुलिसकर्मी हूं, तुझ पर झूठे मुकदमे लिखवा कर तुझे जेल भिजवा दूंगी। पीडि़त का आरोप है कि पुलिसकमी ने कहा कि मैं ही तेरे परिवार को गुंडों से मरवा दूंगी, अब तुझे ना मकान मिलेगा और ना ही पैसा पीडि़त सर्वेश कुमार ने इसकी शिकायत 31 वीं बटालियन पीएसी के सेनानायक ददन पाल, एसएसपी उधम सिंह नगर, क्षेत्राधिकारी बाजपुर व कोतवाल बाजपुर से की।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

पीडि़त ने 31 वीं वाहिनी पीएसी कर्मी कुसुमलता और उसके देवर कैलाश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 31वी. बटालियन पीएसी के कमांडेंट ददन पाल ने इस मामले में कहा कि यह पुलिस विभाग का मामला है। वह इस मामले में एसएसपी को पत्र लिखकर मामले की जानकारी देंगे और मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News