Connect with us

उत्तराखण्ड

महिलाओं की सहभागिता देश के विकास को जरुरी: रेखा

महिला प्रेरणा एवं उत्थान समिति ने मनाया दीपोत्सव, महिलाओं को दिए प्रसस्ति पत्र

-नवीन बिष्ट

अल्मोड़ा। महिला प्रेरणा एवं उत्थान समिति ने दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके संस्था में कार्य करने वाली महिला समूह की कुशल काश्तकार महिलाओं को प्रसस्ती पत्र प्रदान किए गए। भारत सरकार द्वारा संचालित हथकरघा विभाग के अधिकारियों ने महिला काश्तकारों की कार्य कुशलता को परिमार्जित करने के लिए समिति के सभागार में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें टिप्स दिए गए।

इसके अतिरिक्त समिति द्वारा गोद लिए गए क्षयरोग पीड़ितों को दवा, राशन व पुष्टाहार के किट भी दिए गए। समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेखा आर्या ने अपने संबोधन में समिति से जुड़ी महिलाओं का आहवान करते हुए कहा कि किसी भी समाज या परिवार की बेहतरी महिलाओं के जागरूकता के बिना नहीं हो सकती है। जिस समाज में महिलाओं का सम्मान व सक्रियता होगी वह समाज परिवार उन्नति के मार्ग पर निरन्तर अग्रगामी होगा। क्योंकि महिला परिवार की धुरी है, किसी भी धुरी का सशक्त होना समाज व देश के विकास की पहली शर्त हैं। उन्होंने महिलाओं को समाज व परिवार को एक सूत्र में बांधने वाली महत्वपूर्ण कड़ी बताया। इस अवसर पर हथकरघा विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती नन्दी बिष्ट ने सुदूर ग्रामीण इलाकों से आई महिला काश्कारों को अपनी व अपने परिवार समाज को प्रगति के मार्ग में ले जाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन भाष्कर साह ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News