कुमाऊँ
विश्व हिन्दू परिषद गोलापार प्रखंड की बैठक
हल्द्वानी। गौलापार लछमपुर तारानवाड में भाजपा कार्यकर्ता व समाजसेवी मुकेश बेलवाल के निवास स्थान पर विश्व हिन्दू परिषद गोलापार प्रखण्ड नैनीताल की एक बैठक हुई।
जिसमें मुख्य वक्ता जिला संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद उमा कांत उपाध्याय रहे, बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस समारोह एवम् आगामी कार्यक्रमों की दृष्टि से चर्चा हुई। संगठन के मूल उद्देश्य की बात की गई। साथ ही हमारी प्राचीन परिवार व्यवस्था का संरक्षण हो इस पर चर्चा की गई,साथ ही जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस को व्यापक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में प्रदीप दर्मवाल जिला मठ मंदिर प्रमुख , सुदर्शन राणा, हरगोबिंद पचवारी, तारा तिवारी, बसन्त आर्या, पूरन आर्या, उमेश चुफाल, ललित परगाई, बालम बिष्ट ,कीर्ति बल्लभ सुयाल, दीपक भट्ट, दीपक बेलवाल, सतीश तिवारी, नवीन सुयाल जी, सुरेश सुयाल आदी उपस्थित रहे।