उत्तराखण्ड
कल इन जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने छह जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड में इस वक्त मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। अगले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने आज जो नया अलर्ट जारी किया है उसके मुताबिक 17 जुलाई तक बारिश का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। खास बात ये है कि 14 जुलाई को नैनीताल और बागेश्वर के लिए अलग से चेतावनी दी गई है। इन जिलों में उस दिन तेज बारिश के साथ गरज चमक भी देखने को मिल सकती है।12 जुलाई को राज्य के पहाड़ी इलाकों में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं बाकी जिलों में भी कुछ जगहों पर पानी बरस सकता है। 13 जुलाई को भी कुछ ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मगर 14 जुलाई की बात करें तो नैनीताल और बागेश्वर में ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी। अन्य जिलों में भी कई जगहों पर पानी गिरने का अंदेशा है।15 और 16 जुलाई को पूरे प्रदेश में मौसम ज्यादा खराब रह सकता है। क्योंकि उन दोनों दिन लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। 17 जुलाई को भी अलग-अलग जगहों पर बारिश होती रहेगी।इस वक्त उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। 20 जून को यहां मानसून ने दस्तक दी थी और तब से ही बारिश लगातार जारी है। पहाड़ों में कई जगहों पर भूस्खलन हो चुका है। कहीं पानी से सड़कें बंद हो गई हैं तो कहीं बादल फटने जैसी घटनाएं हो रही हैं। उत्तरकाशी में तो भारी तबाही भी देखी गई है। गाड़ गदेरे उफान पर हैं। हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों से अपील की गई है कि मौसम का ध्यान रखें और सुरक्षित जगहों पर ही रहें।



