Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

योग शरीर व मस्तिस्क दोनों को स्वस्थ रखता है : भट्ट

हल्द्वानी। सांसद अजय भट्ट ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खाटू श्याम मन्दिर परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योग किया। उन्होने कहा योग शरीर व मस्तिस्क दोनो को स्वस्थ रखता है। वहीं योग भारत की सभ्यता और संस्कृति की पहचान भी है।
सांसद श्री भट्ट ने कहा कि योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जो भारत की देन है जिसे पूरा विश्व मानता है। उन्होने कहा योग धर्म नही विज्ञान है जिसमे शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है।

उन्होने कहा योग करो तन-मन से स्वास्थ रहो।कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती, प्रदीप जनौटी, विनीत अग्रवाल, प्रताप रैक्वाल, शान्ति भट्ट, दिनेश आर्य, चन्दन बिष्ट,गीता जोशी , आशा शुक्ला, देवेन्द्र बिष्ट, पार्षद मधुकर श्रोत्रिय, योगाचार्य हेमन्त जोशी आदि मौजूद थे।

 योगेश मिश्रा उपनिदेशक सूचना 70550-07008
 गोविन्द सिह बिष्ट अति जिला सूचना अधिकारी 7505140540
यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News