कुमाऊँ
युवा व्यापारी और शिक्षक निखिल गोयल ने दी इंसानियत की मिसाल
टनकपुर। एक बार फिर युवा व्यापारी और शिक्षक निखिल गोयल ने दी इंसानियत की मिसाल। जैसे ही समाजसेवी निखिल गोयल को मनिहरगोठ निवासी कादिर, जमीर, समीर हुसैन,नसीमा वार्ड नंबर-6,लाली भाई, समीर मलिक और साइना से पता चला की बहुत सारे परिवार ऐसे हैं। जहां रुपए, दवाई या राशन की बहुत समस्या हो रही है। तो युवा व्यापारी समाजसेवी निखिल गोयल ने बिना देर किए इन सबके यहां जाकर जरूरतमंद परिवारों की मदद की।और साथ ही उनको आगे कभी भी दिक्कत होने पर उनकी और भी मदद करने का आश्वासन भी दिया।
समाजसेवी निखिल गोयल के साथ उनकी इस नेक कार्य में मदद करने में मांजीद और गुलशन वर्मा भी मौजूद थे। सभी जरूरतमंद परिवारों ने समाजसेवी निखिल गोयल का इस पुण्य कार्य के लिए दिल से धन्यवाद और आभार प्रकट किया है। अंत में समाजसेवी निखिल गोयल ने हमारे पर्वत प्रेरणा न्यूज पोर्टल से अपील की है, कि किसी भी व्यक्ति विशेष को आर्थिक मदद या राशन पानी की मदद चाहिए तो वह मेरे मोबाइल नंबर 7838584363 पर किसी भी समय मेरे को फोन कर सकते हैं। उस व्यक्ति विशेष की हर संभव मदद की जाएगी।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर
















