कुमाऊँ
युवती से अश्लीलता करने पर युवक गिरफ्तार, जेल भेजा
कुंङा। मोबाइल फोन पर युवती से अश्लीलता करने तथा छेड़छाड़ के एक मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायाधीश ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी, कि गांव के ही निवासी संजू पुत्र धर्मा उसकी बेटी को फोन कर अश्लील बातें करता है। रास्ते में उसे अकेला पाकर उसके साथ गंदी हरकतें करने का प्रयास करता है। जब आरोपी को परिवार ने समझाने का प्रयास किया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। मंडी चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी संजू को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जहां से उस को कोर्ट में पेश किया गया।