कुमाऊँ
अवैध कच्ची शराब व हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
राज्य में अवैध शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है इसको रोकने के लिए पुलिस हर मुमकिन कोशिश कर रही है और अवैध शराब को लेकर खबर राज्य के मसूरी से सामने आ रही है यहां के थाना कैम्पटी अंतर्गत नैनबाग चौकी पुलिस ने पाब गांव से एक नेपाली मूल के व्यक्ति को अवैध हथियार (भरवा बंदूक) व कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपित लगभग 40 साल से पाब गांव में पहचान बदलकर रह रहा था। वह जंगली जानवरों का शिकार करता था तथा कच्ची शराब बनाकर बेचता थाथानाध्यक्ष कैम्पटी नवीन चंद के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर रविवार को एसआइ हाकम सिंह को मय पुलिस टीम पाब गांव भेजा गया। टीम ने आरोपित देवी बोहरा पुत्र रिवले बोहरा को अवैध बंदूक और कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपित मूल रूप से ग्राम देमाणू अंचल महाकाली जिला बेतड़ी नेपाल का निवासी है। आरोपित का पाब गांव की एक महिला से प्रेम संबंध स्थापित हो गए थे। इस पर महिला के स्वजन ने उसे घर जमाईं रख लिया और उसका नाम भी देवी दास पुत्र शिव दास रखवा दिया था।पुलिस के अनुसार आरोपित की करीब छह साल पहले नैनबाग में भीमा नामक शस्त्र बनाने वाले मिस्त्री से पहचान हुई, जिससे उसने पांच हजार में भरवा बंदूक बनवाई। भीमा मिस्त्री की अब मौत हो चुकी है। आरोपित को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए पुलिस जिला मुख्यालय टिहरी ले गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि भीमा मिस्त्री ने कितने व्यक्तियों को अवैध बंदूक बनाकर दी है।