कुमाऊँ
दो लाख से अधिक की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
अल्मोडा। अल्मोड़ा को नशामुक्त बनाना है,युवाओं का जीवन बचाना है, के अंतर्गत अल्मोड़ा पुलिस ने आज चेकिंग के दौरान दो लाख से अधिक की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया ।
एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद के युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए नशे के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने व समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये हैं कि वह नशे की ओर युवाओं को धकेलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें। अनुपालन में लगातार नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज एसओजी अल्मोड़ा एवं कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा बेस तिराहे से आगे लोधिया की तरफ चेकिंग के दौरान एक युवक संदिग्ध प्रतीत होने पर उससे पूछताछ की। चैकिंग किये जाने पर असलम खान उम्र-28 वर्ष पुत्र नूर खान निवासी- भ्यारखोला राजपुरा, अल्मोड़ा को 21.35 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत- 2,13,500 रूपये एवं इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ में गिरफ्तार किया है।
एसओजी प्रभारी भूपेन्द्र बृजवाल ने बताया कि असलम खान जो हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहा था, और उसे अन्य युवाओं को बेचने की फिराक में था। लोधिया के पास संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्मैक एवं इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 30/2021 धारा- 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया कर लिया गया है।
इस कार्यवाही में पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने एक हजार रूपये नगद ईनाम देने की घोषणा की है। टीम में उ0नि0 ओम प्रकाश नेगी, चौकी प्रभारी धारानौला,का0 विजय आगरी,का0 दिनेश नगरकोटी (एसओजी),का0 दीपक खनका (एसओजी) आदि शामिल थे।