Connect with us

उत्तराखण्ड

बाइक के साथ नाले में बहा युवक, लापता

हल्द्वानी के दमुआढूंगा से सटे हुए भद्ययूनी के जंगल में हुई मूसलाधार बारिश से कलसिया और देवखड़ी नाले ने रौद्र रूप ले लिया। इस दौरान जीएसटी भवन काठगोदाम में देवखड़ी नाले में एक युवक बाइक (यूपी-25 सीएल 7620) समेत बह गया।300 मीटर आगे उसकी बाइक मिली।वही देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई थीं। उधर कलसिया नाले के उफान में आने के बाद प्रशासन और पुलिस ने नाले के किनारे बने 30 घरों को खाली करवा दिया है। कुछ घरों में पानी के कारण दरार आने की सूचना है। उधर काठगोदाम के बद्रीपुरा में 10 घरों में पानी भर गया है।गुरुवार की रात करीब 10:45 बजे दोनों नाले उफान पर आ गए। देखते ही देखते नालों ने रौद्र रूप ले लिया। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा, सीओ नितिन लोहनी सहित निगम के अधिकारी अलग-अलग नालों पर पहुंचे। इस दौरान बाइक समेत एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। नगर स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. मनोज कांडपाल, एई नवल नौटियाल, सफाई निरीक्षक अमोल असवाल सहित निगम की टीम जेसीबी के साथ रात भर युवक को तलाशती रहीं।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक को रोकने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह नहीं मिला। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मनोज अपने दोस्तों को ढूंढते हुए पहुंचा था। बाइक को पहचानकर उसने अंदेशा जताया कि बहा हुआ युवक उसका दोस्त आकाश सिंह है। उसने बताया कि आकाश शहर स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार्य करता है। उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं जबकि वर्तमान में उसकी पत्नी गर्भवती है।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी

More in उत्तराखण्ड

Trending News