उत्तराखण्ड
कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
उधमसिंहनगर। किच्छा कोतवाली क्षेत्र के आदित्य चौक के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है। हादसे का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
बताया जा रहा है कि देवीदास निवासी ग्राम परशुरामपुर बहेड़ी बरेली सुनहरी वार्ड 6 में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। मंगलवार शाम वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। आदित्य चौक के निकट उसकी बाइक कंटेनर की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों की मदद से कंटेनर के ड्राइवर ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच कर देवीदास को मृत घोषित कर दिया।