Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

हरियाणा से आए युवकों ने दारु के नशे में गरीब चाय वाले को पीटा, वीडियो वायरल

गढ़वाल क्षेत्र में एक गरीब चायवाले ने हरियाणा से आए कुछ पर्यटकों से खाने-पीने के पैसे मांगे तो लड़कों ने मिलकर चायवाले को पीट दिया। उसके भांडे-बर्तन उठाकर नदी में फेंक दिए। गांव का वो गरीब लड़का, जो किसी तरह अपना काम-धंधा शुरू कर पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा था, वो अब बुरी तरह सदमे में है। डरा हुआ है।

हरियाणा से आए ये पर्यटक (हम तो इन्हें गुंडा ही कहेंगे) शायद पीड़ित लड़के को जान से मार देते, लेकिन शुक्र है कि हंगामा होने पर गांववाले तुरंत मौके पर पहुंच गए और पीड़ित को किसी तरह बाहरी राज्यों से आए गुंडों से बचाया,गांव वालों की भीड़ देख आरोपियों के कुछ साथी जंगल की तरफ भाग गए। दो लड़के गांव वालों के हत्थे चढ़े, जिनकी गांववालों ने खूब खबर ली। उनका वीडियो भी बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा एक आरोपी अपना नाम दीपक बता रहा है। ये लोग हरियाणा के पानीपत से उत्तराखंड घूमने आए थे, लेकिन घूमने के नाम पर कर क्या रहे थे, ये आप वीडियो में खुद देख लीजिए।

पीड़ित युवक का कहना है कि महज 500 रुपये के बिल के लिए आरोपियों ने उसकी जान लेने की कोशिश की। उसे लाठी-डंडों से पीट दिया। दुकान में रखा सामान और बर्तन नदी में फेंक दिए। शुक्र है कि समय रहते गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और पीड़ित को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। बाद में ग्रामीणों ने इन गुंडों की खूब खबर ली, तब नशे में धुत ये लड़के माफी मांगने लगे। बाहरी राज्यों से आने वाले ऐसे ही लोग उत्तराखंड की पर्यटन प्रदेश की छवि को दागदार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  अब देहरादून मोटर मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, बस की चपेट में आए बाइक सवार, पांच वर्षीय बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत

पर्यटन से सरकार को राजस्व तो मिल रहा है, लेकिन कुछ पर्यटकों की करनी की कीमत न सिर्फ प्रकृति को बल्कि हमारी संस्कृति को भी चुकानी पड़ रही है। गंगा के तट जो कभी साधकों की तपस्थली हुआ करते थे, वो दारू पार्टी और अय्याशी का अड्डा बनकर रह गए है। मैं सिर्फ एक गरीब मजदूर की पिटाई का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की छवि को दागदार करने का मामला है हो सके तो आप इस पोस्ट को इतना शेयर करिए कि इन लोगों को सजा दी जाए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News