कुमाऊँ
जंगल में युवक कर रहे थे मस्ती, पुलिस को मिली सूचना, ग्रामीणों की मदद से ट्रॉली भरकर थाने ले गए युवकों के वाहन
हल्द्वानी शहर में जहां पर कर्फ्यू की वजह से सड़कों पर सन्नाटा फैला हुआ है वही अभी भी कई लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं और अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कई लोग मौज मस्ती करने के लिए कर्फ्यू का उल्लंघन करके घर से बाहर निकल रहे हैं।
खबर कठघरिया के पनियाली क्षेत्र की है जहां मुखानी थाना पुलिस को कुछ युवकों के जंगल में अनावश्यक रूप से घूम कर नशा करना और मौज मस्ती करने की सूचना मिली।जिसके बाद तुरंत मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गांव वालों की मदद से सभी अराजक तत्वों की गाड़ियों को ट्रैक्टर ट्राली में लदवाकर थाने ले आए, जिसके बाद अनावश्यक घूम रहे सभी युवकों के परिजनों को बुलाया गया और सख्त और चेतावनी देकर उनको छोड़ा गया, साथ ही सभी की मोटरसाइकिलों का चालान भी किया गया, थानाध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा है यदि अगली बार कोविड के नियमों का पालन न किया गया और कर्फ्यू में अनावश्यक घूमता या इकट्ठे हुए मिले तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।














