Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

आप प्रदेश उपाध्यक्ष ने की कोरोना बचाव सामग्री की व्यवस्था

अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में आज अल्मोड़ा की जनता की सेवा का अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह कोरॉना की सेकंड और थर्ड वेव से हाहाकार मचा हुआ है, साथ ही ब्लैक फंगस के आगामी खतरों को देखते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी द्वारा संपूर्ण अल्मोड़ा क्षेत्र को सनेटाइज करने एवं जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री जैसे ऑक्सीमीटर ,थर्मामीटर ,फेस शील्ड ,सैनिटाइजर ,मास्क आदि पहुंचाने के अभियान की शुरुआत की गई है

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि इस प्रयास में विशेष योगदान उनके पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों का है जिन्होंने देश विदेश से अल्मोड़ा की जनता की सेवा हेतु राहत सामग्री भेजने की कृपा करी है, वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा, कि आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा के तमाम कर्मठ कार्यकर्ता इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि सामग्री जरूरतमंद व्यक्ति तक तुरंत पहुंचे।

उन्होंने बताया कि इस पूरे अभियान को बेहद प्रोफेशनल तरीके से चलाया जाएगा जिसमें जिसमें हमारे वॉलिंटियर्स की मेडिकल एक्सपर्ट्स द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग कराई जाएगी एवं उनको इस योग्य बनाया जाएगा ताकि वह गांव गांव में अपने स्तर पर करोना और ब्लैक फंगस की जागरूकता फैला सकें, साथ-साथ लोगों का ऑक्सीजन लेबल और टेंपरेचर नापने के उपरांत अगर कोई व्यक्ति बीमार पाया जाता है उसकी डॉक्टर से सीधे वार्ता करवा कर उसे सही समय पर उचित सलाह, जरूरतमंद दवाइयां आदि वितरित कर सके।

अभियान का लक्ष्य पूरे अल्मोड़ा क्षेत्र को कोरोना मुक्त कराना है एवं अभियान के द्वितीय फेस में कोरोना की वजह से उन सभी परिवारो को जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं उन्हें राहत सामग्री, जैसे राशन इत्यादि की आपूर्ति की जाएगी।
अमित जोशी ने उन तमाम साथियों का जिन्होंने इस अभियान में मदद करी है एवं आम आदमी पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का जो कि विषम परिस्थितियों में भी सड़कों पर आकर लोगों की सेवा कर रहे हैं उनका धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,संगठन मंत्री मनोज गुप्ता ,संदीप नयाल,अखिलेश टम्टा,नवीन चंद्र,जगमोहन सिंह फर्त्याल, एन एल शाह,प्रकाश कांडपाल,नीरज सिंह, एस आर बेग,खलील अहमद,अनीश अहमद,योगेंद्र अधिकारी,दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, सीएम धामी ने किया स्वागत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News