उत्तराखण्ड
इन जिलों में जारी की भारी बारिश की चेतवानी,जानिए कही आपका जिला तो नहीं शामिल
बारिश के मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य में फिर अलर्ट जारी कर दिया है बता दे कि मौसम विभाग के अनुसार देहरादून समेत तीन जिलों में आज रात से तेज बारिश की आशंका जताई है। सोमवार से तीन दिन तक राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है। राजधानी देहरादून के की आलोचकों बारिश भी शुरू हो गई है।सोमवार से बुधवार तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गत दिवस को मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में करीब 13 घंटे तक बंद रहा। दोपहर एक बजे के करीब मलबा हटाने के बाद हाईवे सुचारू हो पाया। प्रशासन में एसटीआरएसपीएन और पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है।