कुमाऊँ
आपका विधायक,आपके द्वार के तहत जनता से मिले विधायक शुक्ला
किच्छा। विधायक राजेश शुक्ला ने आज कार्यकर्ताओं के साथ आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड 16 में जनसंपर्क कर जनता से रूबरू हुए इस दौरान विधायक राजेश शुक्ला ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और निस्तारण किया। वार्डवासियों ने वार्ड में फैले नशे के कारोबार से निजात दिलाने के लिए विधायक राजेश शुक्ला से गुहार लगाई ।
विधायक राजेश शुक्ला ने प्रभारी निरीक्षक से फोन से वार्ता कर वार्ड 16 में नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने को निर्देशित किया। विधायक शुक्ला ने जनसंपर्क के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आज पूरी मानवता एक अदृश्य वायरस द्वारा फैलाई गई वैश्विक महामारी के प्रकोप से जूझ रही है।
कई पीढ़ियों बाद आई ऐसी आकस्मिक आपदा ने सभी देशों को झकझोर कर रख दिया। बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने अपने परिवार-जन, प्रिय-जन और मित्रों को खोया है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें तथा कोरोना योद्धा इस महामारी का सामना करने के हर संभव प्रयास करते रहे हैं और इन प्रयासों के बल पर स्थितियों में बहुत सुधार भी हुआ है। परंतु इस महामारी से मुक्ति प्राप्त करने के लिए सबसे अधिक आवश्यक है सावधानी बरतना और सुझावों को अमल में लाना। जनसंपर्क के दौरान सभासद सतीश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विवेक राय, क्रय विक्रय चेयरमैन मूलचंद राठौर, सांसद प्रतिनिधि कुलदीप बग्गा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शोभित शर्मा, नितिन गुंबर, विशाल शर्मा, घनश्याम राठौर, नीरज मेहरा, मनीष सक्सेना, रविंद्र कुमार ,विदेश प्रसाद, उमेद सिंह बिष्ट ,पंकज राठोर, सत्यम, राजू, मनोज, पंकज मौजूद थे।