कुमाऊँ
भू कानून को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन,चलाया हस्ताक्षर अभियान
राज्य में भू कानून का मुद्दा काफी तेजी से जोर पकड़ता जा रहा है और भू कानून को लेकर आज हल्द्वानी में युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। अब धीरे धीरे यह मुद्दा गरमाने लगा है।युवाओं ने बुद्ध पार्क से शहीद पार्क तक रैली निकाली।
उनका कहना है की हिमांचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी भू कानून बनाया जाना चाहिये। क्योंकि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से किसान की आर्थिकी मजबूत है। वहीं स्थिति उत्तराखंड में भी किसानों की होनी चाहिए जिसके लिये मजबूत भू कानून बनना चहिये औऱ चकबंदी भी लागू की जानी चाहिये। सबसे बड़ा महत्वपूर्ण पहलू तो यह है की उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में बाहरी लोग खरीद फरोख्त ना कर सके क्योंकी उत्तराखंड की पहाड़ी और उपजाऊ जमीन को औने पौने दाम पर बेचा जा रहा है, उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार को भू कानून लागू करना चाहिए नहीं तो उत्तराखंड के लोग बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।