उत्तराखण्ड
सेना में भर्ती का ख्वाब देख रहे युवाओं को धामी सरकार की तरफ से मिलेगी आर्थिक मदद
उत्तराखंड में सेना की नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के मुताबिक सरकार एनडीए सीडीएस और ओटीए एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी के लिए 50000 की विशेष आर्थिक सहायता देगी.संघ और राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले युवाओं को भी मदद मिलेगी इसको लेकर उच्च शिक्षा सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समूह क और ख की प्रारंभिक परीक्षा वह आर्म्ड फोर्स के लिए आयोजित लिखित परीक्षा जिसमें एनडीए, सीडीएस ,ओटीए ,इंडियन नवल अकैडमी और इंडियन एयर फोर्स अकैडमी आदि की लिखित परीक्षा पास करने वाले युवाओं को एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी.राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके 100 युवाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी शासनादेश में कहा गया है कि योजना का लाभ ऐसे अभ्यर्थियों को प्रदान किया जाएगा जिस ने राज्य के शिक्षण संस्थानों से ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
इसके अलावा उनके परिवार की कुल वार्षिक आय 500000 से अधिक नहीं होनी चाहिए योजना के लाभ के लिए युवाओं को प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के 1 महीने के भीतर उच्च शिक्षा निदेशालय में आवेदन करना होगा.शासनादेश के मुताबिक योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा योजना का लाभ मात्र एक बार लिया जा सकेगा योजना के पात्र युवाओं को 50000 की एक मुश्त आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में जमा की जाएगी। शासनादेश में कहा गया कि योजना प्रदेश के शिक्षण संस्थानों पढ़ रहे छात्रों के आवेदन के लिए शुरू की गई है योजना का लाभ प्रारंभिक परीक्षा पास होने वाले वर्ष पर ही लिया जा सकेगा।