Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार में युवकों ने युवकों मचाया हुड़दंग, किए खतरनाक स्टंट, 70 के खिलाफ के मुकदमा दर्ज

हरिद्वार के भेल क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। युवकों ने कारों से खतरनाक स्टंट किए और जमकर हवाई फायरिंग भी की। जिसका वीडियो वायरल होने लगा। जिसके बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मामले का संज्ञान लिया और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं एसएसपी के निर्देश के बाद रानीपुर कोतवाली पुलिस ने करीब 70 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात युवकों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि हुड़दंग मचाने वाले युवक रानीपुर के एक नामी स्कूल के छात्र हैं। जहां पर तीन दिन पहले उन्होंने सिडकुल स्थित एक होटल में फेयरवेल पार्टी मनाई गई, उसके बाद युवक कार लेकर सड़क पर चल पड़े और भेल क्षेत्र में जमकर स्टंटबाजी की। युवकों ने कारों से स्टंट करने के साथ ही हवाई फायरिंग भी करने लगे। जिसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने खुद पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए रानीपुर पुलिस को एक्शन लेने के सख्त निर्देश दिए। जिसके बाद एसआई देवेंद्र पाल की तरफ से 70 हुड़दंगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप है कि खुलेआम फायरिंग करने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन किया गया। काफिला लेकर उत्पात मचाने से आमजन की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हुआ। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बिल्कुल भी नहीं करने दिया जाएगा. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  पिकअप और कार की आमने सामने जोरदार टक्कर,हादसे में एक की मौत, तीन घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News