Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कोरोना की दूसरी लहर को देखकर मदद को युवाओं ने बढ़ाए हाथ

हल्दवानी। कोविड-19 महामारी की दूसरी खतरनाक लहर और उसमें icu बेड, ऑक्सीजन, प्लाज्मा की मारामारी को देखते हुए हल्द्वानी के युवा कपिल अग्रहरि, लव मित्तल, आशा शुक्ला, अतुल जायसवाल, यश गुप्ता, कमल लामाकोटी ने मिलकर 15 दिनों पहले एक साथ मिलकर इस महामारी में आ रही बेड, प्लाज्मा, ऑक्सीजन, ब्लड एवं अनेक अलग अलग समस्याओं से परेशान लोगो की हरसंभव मदद करने की शुरूआत कर दीजिसमें इन युवाओं ने मिलकर 1 टीम वर्क की तरह काम करना शुरू किया है इन्होंने व्हाट्सप्प पर भी 1 ग्रुप बनाया है जिसमे रोजाना ही जिसको किसी भी चीज़ की मदद की आवश्यकता होती है ग्रुप में डाल दिया जाता है एवं जल्द से जल्द ज़रूरत पड़ने पर हॉस्पिटलों में बेड का इंतज़ाम, पिछले covid मरीज़ों से प्लाज्मा के लिए आग्रह करके प्लाज्मा का इंतज़ाम, ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन सिलिंडर का इंतज़ाम एवं ब्लड का इंतज़ाम करने की कोशिश की जाती है

आशा शुक्ला ने बताया की हम लोग पिछले लगभग 15 दिनों में 50 से ज्यादा लोगो को मदद कर चुके है हमारे पास दिन रात जाने- अंजाने परेशान लोगो की कॉल आती है भैय्या हमे रक्त की जरूरत है सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर रक्त व्यस्था करा दी जाती है अब तक काफी परेशान लोगो रक्त दिला चुके है

कपिल अग्रहरि ने कहा कि व्हाट्सएप या फेसबुक के माध्यम से लोगो के मैसेज आते है हमे बेड दिला दीजिए,हमे प्लाज्मा दिला दीजिए हम मरीज की डिटेल लेकर अपने ग्रुप में शेयर करते है और टीम मेंबर्स उसको शेयर करके खोज करते हैं इस प्रकार अब तक 20 से ज्यादा लोगो को इस प्रकार की मदद पहुंच पाई है
और साथ ही किसी व्यक्ति का खाने की व्यवस्था के लिए फोन आता है तो रवि रोटी बैंक तरूण सक्सेना जी द्वारा निशुल्क भोजन घर पहुंचाया जा रहा है ।

लव मित्तल ने कहा कि काफी लोगो की ब्लड, बेड, प्लाज्मा एवं ऑक्सीजन के लिए व्हाट्सप्प एवं कॉल द्वारा मदद करने के लिए रिक्वेस्ट आती है हल्द्वानी के अलावा अन्य आस पास के इलाकों एवं कई शहरों से कॉल आती हे हम लोग हर संभव मदद की कोशिश करते है

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News