उत्तर प्रदेश
ग्रामसभा लामाचौड़ खास: पूर्व प्रधान परमजीत कौर फिर मैदान में, कहा“जनता का आशीर्वाद रहा तो पानी की समस्या होगी दूर
पर्वत प्ररेणा ब्यूरो।
हल्द्वानी। ग्रामसभा लामाचौड़ खास से निवर्तमान ग्राम प्रधान परमजीत कौर एक बार फिर से चुनाव मैदान में हैँ। पिछले पांच वर्षों तक ग्राम प्रधान के रूप में कार्य कर चुकीं परमजीत कौर ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में हरसंभव विकासात्मक कार्य किए हैं और यदि जनता का विश्वास फिर से मिला, तो अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।
परमजीत कौर ने गांव में व्याप्त पेयजल संकट को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि जल समस्या एक जटिल मुद्दा है, लेकिन वह इसको लेकर गंभीर हैं और पिछले कार्यकाल में भी इसे सुलझाने के प्रयास किए गए हैं। कहा “मैंने कभी समस्या से मुंह नहीं मोड़ा। पानी की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए योजनाबद्ध प्रयास जारी हैं। जनता का आशीर्वाद मिला तो आगे निश्चित रूप से इसे सुलझा लेंगे,” उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत का नेतृत्व करते हुए उन्होंने न केवल सरकारी योजनाओं को सही ढंग से लागू किया, बल्कि हर तबके तक उनका लाभ पहुँचाया। पारदर्शिता और जवाबदेही उनकी कार्यशैली की पहचान रही है।
परमजीत कौर के पुनः मैदान में उतरने से लामाचौड़ खास में चुनावी समीकरण रोचक हो गए हैं। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि उनके पिछले कार्यकाल में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिले, हालांकि पानी जैसी समस्याएं अब भी गांव के लिए चुनौती बनी हुई हैं। अब देखना यह होगा कि जनता एक बार फिर परमजीत कौर पर भरोसा जताती है या कोई नया चेहरा गांव की कमान संभालेगा। यह आने वाला समय बताएगा। परमजीत के पति जसवंत सिंह जस्सा ने आम लोगों पर भरोसा जताते हुए कहा अगर परमजीत को आगे जनता का आशीर्वाद मिला तो निश्चित गांव की समस्या का समाधान किया जायेगा।

