उत्तराखण्ड
कुमाऊँ डीआईजी योगेंद्र रावत ने संभाला कार्यभार
रिपोर्टर -भुवन सिंह ठठोला
नैनीताल। कुमाऊं डी.आई.जी.का पद संभालने के बाद आज योगेंद्र रावत ने कहा कि पुलिसिंग रिस्पांसिबिलिटी के साथ ही त्वरित कार्यवाही करते हुए समय पर न्याय दिलाना प्राथमिकता होगी। कहा कि साइबर क्राइम पर विशेष नजर रखी जाएगी।
कुमाऊं के नवनियुक्त डीआईजी योगेंद्र रावत ने प्रेसवार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और ये कहा कि साइबर क्राइम जनता और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए जनता को जगरुख करने के साथ पुलिस को भी टेक्निकली अपग्रडे रहना जरूरत है। कहा कि उत्तराखंड के बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। कहा कि बॉर्डर पर कुछ सुधार करने की आवश्यकता है।
डीआईजी ने कहा कि मादक पदार्थों को रोकने के लिए संगठित प्रयास किए जाएंगे। कहा कि नशे के खिलाफ जगरुख्ता कार्यक्रम किये जाएंगे।