Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

दीपावली पर अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, सीएम धामी ने दिए 24 घंटे तैयार रहने के निर्देश

CM Dhami

दीपावली पर्व के अवसर पर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशभर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पूरी तरह सक्रिय और सतर्क बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के चिकित्सा संस्थानों को अलर्ट मोड पर रखने के आदेश दिए हैं, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

दीपावली पर अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली के दौरान आग, सड़क दुर्घटनाओं या अन्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाएं चौबीसों घंटे पूरी तरह तैयार रहें। इसके लिए अस्पतालों, एम्बुलेंस सेवाओं और आपात चिकित्सा इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

अस्पतालों में की पर्याप्त संख्या में चिकित्सा कर्मियों की तैनाती: CM

सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने पर्याप्त संख्या में चिकित्सा कर्मियों की तैनाती कर दी है। सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं और उपकरणों का पर्याप्त भंडारण किया गया है, साथ ही ब्लड बैंक और बर्न यूनिट्स को पूर्ण रूप से क्रियाशील रखा गया है। उन्होंने कहा कि जनसुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रत्येक जिले में तैयारियों की सतत समीक्षा की जानी चाहिए।

सभी जिलों के CMO को दिए 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को त्योहारों के दौरान 24×7 सतर्क मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पर्वों के दौरान आगजनी, दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य आपात स्थितियों की संभावना को देखते हुए अस्पतालों, ट्रॉमा सेंटरों और नियंत्रण कक्षों को पूरी तरह सक्रिय रखा गया है।

More in Uncategorized

Trending News