Connect with us

क्राइम

बड़ी खबर-जमीला बनी पूजा शर्मा, दिया घिनौने अपराध को अंजाम

असम की रहने वाली महिला का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमीला खातून से पूजा शर्मा बनी महिला ने कई मुस्लिम युवकों को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए उनसे रुपयों की मांग की।

रुपये न देने वालों के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया। महिला ने ऐसे ही दो मुकदमे देहरादून के पटेलनगर कोतवाली में भी दर्ज करवाए हैं। 23 जुलाई को जब महिला को बिजनौर पुलिस ने पकड़ा तो तब घटना सामने आई।

छह जुलाई को बिजनौर में दिल्ली के तिलक नगर महावीर कालोनी निवासी पूजा शर्मा ने तहरीर दी कि उसका निकाह 29 मई 2023 को गांव अकबराबाद निवासी एहतेशाम जिला बिजनौर के साथ हुआ था। एहतेशाम उसे छोड़कर चला गया था उसके स्वजन उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस ने जब महिला के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि शिकायतकर्ता महिला पूजा शर्मा का असली नाम जमीला खातून है और वह असम के नालबरी सीलबोरी थाना डलगांव जिला दारंग की रहने वाली है।

पुलिस ने जब उसका अपराधिक रिकार्ड खंगाला तो पूजा शर्मा ने सात अक्टूबर 2019 को मेहूंवाला माफी पटेलनगर निवासी सोनू राजपूत उर्फ जाहिर अहमद के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने का मुकदमा दर्ज करवाया है।

महिला ने आरोप लगाया कि वह सोनू के साथ नौ महीने तक लिवइन में रही। आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया जोकि गर्भवती है। आरोपित अब शादी से मुकर गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया और चार्जशीट कोर्ट में प्रेसित की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी नें कहा किसी भी व्यक्ति को तहसील स्तर की समस्याओं के लिए न लगाने पड़े मुख्यालय के चक्कर,सुनी जन समस्याएं

इसी तरह 18 जनवरी 2023 को महिला ने नौशाद कुरैशी उसके पिता जाहिर कुरैशी और भाई शहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। यहां महिला ने आरोप लगाया कि नौशाद कुरैशी ने शादी का झांसा देकर डेढ़ वर्ष तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच वह दो बार गर्भवती हुई तो आरोपित ने गर्भपात करवा दिया। आरोपित उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालता है।

पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि महिला की ओर से दर्ज करवाए दोनों मुकदमों में पुलिस की ओर से आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल किए जा चुके हैं। मामला अदालत में विचाराधीन है।

More in क्राइम

Trending News