कुमाऊँ
04 पेटी अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
लोहाघाट:।ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत आज जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट में पुलिस टीम द्वारा सलना पुल से अभियुक्त कमल सिंह पुत्र केदार सिंह,उम्र-32 वर्ष,निवासी कर्णकरायत,थाना लोहाघाट के कब्जे से 04 पेटी अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम में जसबीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष लोहाघाट उप निरीक्षक गोविन्द सिंह बिष्ट थाना लोहाघाट
कॉन्स्टेबल निरीक्षक मदन नाथ थाना लोहाघाट शामिल थे। संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर