Uncategorized
02.35 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार, एक वाहन सीज
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 6.12.2023 को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत थाना टनकपुर पुलिस टीम की कार्यवाही में चैकिंग के दौरान युवक उमेश कुमार उर्फ लाटा पुत्र राम प्रसाद निवासी PWD के पीछे रेलवे स्टेशन के पास कोतवाली टनकपुर चंपावत उम्र 30 वर्ष को मोटर साइकिल नंबर UK 03 C 2813 मै 02.35 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना टनकपुर में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है
कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में
उप निरीक्षक दिलवर भंडारी,
हेड कांस्टेबल एजाज अहमद,
कॉन्स्टेबल साकिर अली मौजूद रहे