Connect with us

Uncategorized

कोतवाली चम्पावत पुलिस व एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स चम्पावत की संयुक्त टीम द्वारा धौन, चम्पावत से 02 व्यक्तियों को 10.72 ग्राम स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार

स्मैक परिवहन करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीज

*श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* के  निर्देशानुसार तथा *श्रीमान क्षेत्रधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर* के पर्यवेक्षण में *नशामुक्त देवभूमि मिशन* के अंतर्गत जनपद क्षेत्रान्तर्गत *मादक पदार्थों की तस्करी* करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध *कड़ी कार्रवाई* करने हेतु निर्देशित किया गया है।

            उक्त के क्रम में दिनांक- 13.08.2024 को जनपद चंपावत के *कोतवाली चंपावत* क्षेत्र अंतर्गत *श्री प्रताप सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंपावत* के निर्देशन में *कोतवाली चम्पावत पुलिस व एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स चम्पावत* की संयुक्त टीम द्वारा *धौन, चम्पावत के पास नेशनल हाईवे* में चेकिंग के दौरान *02 व्यक्तियों के कब्जे से 10.72 ग्राम स्मैक* बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसे अभियुक्त गण अपनी मोटरसाइकिल की सीट कवर में छुपा कर ला रहे थे।

पकड़े गए दोनों अभियुक्त गणों के खिलाफ थाना कोतवाली चम्पावत में मुकदमा एफआईआर नंबर 33 / 2024 धारा 8 / 21 / 29 / 60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

नाम पता अभियुक्त गण
*01-निखिल तड़ागी पुत्र बसंत तड़ागी उम्र 18 वर्ष निवासी निकट गोल्ज्यू मंदिर गेट के पास मेन बाजार चम्पावत ।
*02- विशाल कुमार पवार पुत्र रघुवीर पवार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मेलाकोट ,बालेश्वर वार्ड थाना व जनपद चम्पावत।

अभियुक्त निखिल तड़ागी उपरोक्त के विरुद्ध लंबे समय से चंपावत क्षेत्र अंतर्गत स्मैक की तस्करी कर चंपावत, लोहाघाट क्षेत्र के युवाओं को ऊंचे दामों में स्मैक में बेचने संबंधी शिकायते प्राप्त हो रही थी जिसे रंगे हाथों पकड़ने हेतु पुलिस द्वारा लगातार जाल बिछाया जा रहा था। जिसे उ0नि0ललित पांडे तथा एसओजी टीम की कुशल सुरागरसी पतारसी की मदद से रंगे हाथों पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में केशव गिरी महाराज के आश्रम पर हुआ पथराव,मामले की जांच में जुटी पुलिस

पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि वह खटीमा /नानकमत्ता क्षेत्र से स्मैक खरीद कर लाते हैं और चपावत /लोहाघाट क्षेत्र के नवयुवकों को छोटी-छोटी मात्रा में ऊंचे दामों में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं।

बरामदगी-
01 – अवैध मादक पदार्थ स्मैक 10.72 ग्राम। कीमत लगभग 1 लाख
02 – एक अदद मोटरसाइकिल संख्या UK03B2156 अपाचे।
03 – 01 अदद मोबाइल फोन, आईफोन 15 प्रो मैक्स ।

पुलिस टीम का विवरण
01-वरिष्ठ उप निरीक्षक बी.एस. बिष्ट
02-उप निरीक्षक ललित पांडेय
03-Adl.SI मनोहर सिंह
04-कांस्टेबल संजय कुमार

ए एन टी एफ चम्पावत
01-श्री मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी, चंपावत
02-उप निरीक्षक सोनू सिंह
03- हेड कांस्टेबल मनोज बेरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News