Connect with us

उत्तराखण्ड

अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 03 महिलाओं सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

उधमसिंहनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार एन्टी ह्ययूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बाल श्रम आदि के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। बुधबार को एन्टी ह्ययूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को सूचना मिली कि खटीमा थाना झनकईया क्षेत्र में राजीव नगर कपूर कालोनी में एक महिला द्वारा काफी समय से अपने घर पर अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। जहाँ पर आये दिन युवक-युवतियों की भीड लगी रहती है, जिस कारण मौहल्ले में रहने वाले नव युवक युवतियों पर इसका दुष्प्रभाव पड रहा है और वहां आने जाने वाले शहर के लोगो को काफी शर्मिंदगी हो रही है, एवं कालौनी का माहौल खराब हो रहा है।

इस सूचना पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए युवती के घर पर छापेमारी की गई तो मौके पर संचालिका सहित 01 युवक व अन्य 02 युवतियाँ कुल 04 व्यक्ति अनैतिक कार्य करते हुए पाये गये।पूछताछ पर पकडे गये युवक- युवतियों द्वारा बताया गया कि कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए हम लोग मिलकर काफी समय से इस कार्य को करते है।मौके से काफी आपत्तिजनक सामग्री आदि भी बरामद होने पर संचालिका सहित चारों ‘युवक व युवतियों के विरुद्ध थाना झनकईया में धारा 3/4/5/6/7/8 अनै0 व्यापार निवारण अधि0 1956 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  छात्र–छात्राओं की भ्रमण के दौरान जागरूकता क्लास ज्योर्तिमठ थाने में।
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News