उत्तराखण्ड
पिछले 5 दिनों से बिजली और संचार सुविधा से वंचित ओखलकांडा ब्लाक के कई दूरस्थ गांवों का सम्पर्क कटा, बिजली विभाग बना लापरवाह
संवाददाता शंकर फुलारा
ओखलकांडा। ओखल कांडा ब्लॉक कई दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र पिछले 5 दिनों से अंधकार में डूबे हुए हैं यहां बिजली और संचार सुविधाएं सब बंद हो चुकी हैं, ग्रामीणों के मोबाइल शोपीस बने हुए हैं ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को संपर्क करने की कोशिश की गई सब टालमटोल करते नजर आए।
अधोड़ा ग्राम सभा की निवासी मदन महरा ने बताया कि बिजली व्यवस्था ना होने के कारण संचार व्यवस्था भी ठप पड़ी हुई है जिससे ग्रामीणों का देश के अन्य हिस्सों से संचार संपर्क ठप पड़ा है ओखल कांडा ब्लॉक के ग्रामीणों का अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है जिससे ग्रामीण अपने लोगों का हालचाल जानने के लिए बेचैन हैं।