Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड नैनीताल से 60 से 70 किलोमीटर भीडापानी से नई गांव तक 10 किलोमीटर मोटर मार्ग में गड्ढे पढ़ने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे डामरीकरण नहीं होने के चलते ग्रामीण विरोध पे उतरे

भुवन ठठोला नैनीताल

नैनीताल के भीड़ापानी से नई गांव तक के दस किलोमीटर मोटर मार्ग के पैच में डामरीकरण नहीं होने के चलते सड़क में गड्ढे हो गए हैं, जिसका ग्रामीण वीरोध कर रहे हैं। फल सब्जी से भरे ट्रक, इन गड्ढों से बमुश्किल गुजर रहे हैं, जो सरकार के कई दावों का परीक्षा फल साबित हो रहा है।
ग्रामीण सरकार से गड्ढे भरने की मांग कर रहे हैं।
नैनीताल शहर से लगभग 60 से 70 किलोमीटर दूर भीड़ापानी और नई गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग कच्चे हाल में पड़ा है। यहां सब्जी और फल ले जाते भारी ट्रकों और वाहनों के कारण सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों में पानी भरने के कारण गहराई का पता नहीं चल रहा है और लदे ट्रक और यात्री गाड़ियों के टायर जाने से वाहनों को नुकसान हो रहा है। आज त्रस्त ग्रामीणों ने सड़क को डामरीकरण करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि फलपट्टी के रूप में विकसित इस क्षेत्र के बावजूद प्रशासन सड़क को दुरुस्त करने की केवल बात ही कहता है। सड़कों की हालत खराब होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात में ये सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं। इसे सुधारने की मांग को लेकर आज ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य हैं। सड़क में लगभग 6 इंच का पानी भरा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 70 शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी पर भी फोकस

More in उत्तराखण्ड

Trending News