Uncategorized
हल्द्वानी- लोनिवि कार्यालय में 10 को तालाबंदी की चेतावनी
मीनाक्षी
हल्द्वानी। लोनिवि नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने अधिशासी अभियंता के आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किए जाने के खिलाफ 10 मार्च को लोनिवि कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है। नैनीताल जिलाध्यक्ष हिमांशु पांडेय ने बताया कि बीते 13 फरवरी को खंडीय अध्यक्ष के साथ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। जिस पर 20 मार्च को शिकायत भी की गई थी। मगर इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर 10 मार्च को संगठन ने लोनिवि कार्यालय में तालाबंदी करने का फैसला लिया है। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को भी पत्र भेजा गया है।


