Connect with us

उत्तराखण्ड

तारा देवी मंदिर कनखल में मनाया गया 109वां देवी प्रकटोत्सव समारोह

हरिद्वार। तारा देवी मंदिर कनखल में 109वां देवी प्रकटोत्सव समारोह श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर देवी कन्या पूजन किया गया। और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मां तारा देवी के मंदिर को फूलों से भव्य सजाया गया और तारा माता का श्रृंगार किया गया। बता दे कि 20 मई 1915 को महानंद मिशन पहाड़ी बाजार कनखल में गंगा के तट पर तारा देवी ने सिद्ध तपस्वी संत स्वामी महानंद गिरी महाराज को कन्या के रूप में दर्शन दिए थे। तब से निरंतर महानंद मिशन कनखल में तारा देवी का प्रकटोत्सव समारोह 20 मई को श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है। महानंद मिशन के संस्थापक स्वामी महानंद गिरी को पिताजी महाराज के नाम से पुकारा जाता है। समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी रत्नागिरी महाराज ने कहा कि तारा माता कनखल में महानंद मिशन में गंगा के तट पर वैष्णवी रूप में विराजमान है। जो सात्विक अध्यात्म की प्रतीक है। जिनकी पूजा से मनुष्य को सात्विक जीवन की प्राप्ति होती है और वह मोक्ष को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि तारा देवी के दो स्वरूप है, एक उग्र तारा और दूसरी शांत तारा। इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में फैसले से पहले अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस,

More in उत्तराखण्ड

Trending News